ससुरालियों ने महिला को मारपीट कर गांव के बाहर फेंका
काशीपुर। ससुराल वालों ने महिला को मारपीट कर घायल करने के बाद मरणासन्न अवस्था में गांव के बाहर एक बाग में फेंक कर फरार हो गए। सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने महिला को उठाकर सरकारी अस्पताल पहुंचाया। पीड़िता ने एक सप्ताह पहले ही पुत्र को जन्म दिया था। परिजनों ने कुंडा थाने में तहरीर देकर ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
कुंडा थाना क्षेत्र के गांव बाबरखेड़ा निवासी रानी पुत्री मेहरबान का निकाह डेढ़ साल पहले गांव मिस्सरवाला निवासी इमरान पुत्र युनूस के साथ हुआ था। उसने आठ दिन पहले एक पुत्र को जन्म दिया। रात मे पीड़िता लघुशंका के लिए उठी थी। बच्चे को अकेला छोड़ कर लघुशंका को जाने पर उसके पति इमरान, ससुर युनूस, सास जायरा व ननद रूबी ने उसकी जमकर पिटाई की। इसके बाद मरणासन्न अवस्था में पीड़िता को गांव के बाहर एक बाग में फेंक कर फरार हो गए। लोगों ने घटना की सूचना उसके परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन पहुंच गए। परिजनों ने पीड़िता को उठा कर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों ने कुंडा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।